Gujarat

बनासकांठा जिले की दो अहम सड़कों के टू लेन के लिए 32 करोड़ रुपये मंजूर

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

गांधीनगर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बनासकांठा जिले में राह-चांगडा-लुवाणा-मोरथल तथा लुवाणा-बवेरा की 20.10 किलोमीटर लंबी दो सड़कों को टू-लेन बनाने के लिए 32 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस राशि स दोनों सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाकर टू-लेन की जाएगी। बनासकांठा के ये दाेनाें मार्ग थराद व धानेरा तथा राधनपुर, थराद, सांचौर व राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले के लिए महत्वपूर्ण हैं।

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी सहित बनासकांठा के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण नागरिकों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से इन सड़कों के विस्तारीकरण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए इन मार्गों के विस्तारीकरण के लिए 32 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस राशि से दोनों सड़काें की चाैड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर चौड़ी टू-लेन किया जाएगा। जिससे बनासकांठा के सड़क मार्ग से राजस्थान जाने के लिए लगभग 25 किलोमीटर का टू-लेन रोड उपलब्ध होगा और यातायात-परिवहन में सरलता होगी।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय सक्सेना

Most Popular

To Top