Chhattisgarh

जांजगीर: ग्राम पंचायत जर्वे ब में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

जनसमस्या निवारण शिविर
जनसमस्या निवारण शिविर
जनसमस्या निवारण शिविर

जांजगीर चांपा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत जर्वे ब में आज गुरुवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिक सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 412 आवदेन प्राप्त हुए। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह एवं कलेक्टर आकाश छिकारा सहित अतिथियों ने निरीक्षण किया।

शिविर में विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी नागरिकों को मिले । उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किए जाने की बात भी कही। इसके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटले ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि, शासन की मंशानुरूप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है और उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है वह अपने कार्ड को शिविर के माध्यम से बनवा सकते। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ नागरिकों को पहुंचाया जा रहा है।

विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह, कलेक्टर आकाश छिकारा व अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को ट्राइसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीआइएफ राशि, किसान किताब बी1 खसरा वितरण किया गया। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अन्नप्राशन संस्कार एवं गोदभराई भी आयोजित किया गया।

शिविर में “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के अंतर्गत फलदार पौधों का वितरण किया गया। शिविर स्थल में जिला प्रशासन द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसमें उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई। कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग आदि द्वारा जानकारी प्रदान की गई। जन समस्या निवारण शिविर अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर, सरपंच श्रीमती मीरा खेमन शर्मा, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top