Bihar

दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाला विरोध मार्च

दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाला विरोध मार्च

किशनगंज,22अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में गुरुवार को एक चिकित्सीय संस्था ने विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च का नेतृत्व रेडिएंट के चेयरमैन मिस्वाहुद्दीन कर रहे थे। विरोध मार्च पश्चिम पाली चौक से शुरू होकर विरोध जताते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा और गांधी चौक में समाप्त हुआ। जिसमें सदस्य हमे न्याय चाहिए के नारे लगा रहे थे।

संस्था की छत्राओं ने कहा कि एक ट्रेनी महिला डाक्टर की जिस प्रकार से दुष्कर्म कर निर्मम हत्या हुई है वो अत्यंत शर्मनाक है। हम इसका विरोध जताते हैं। हम बेटियों को न्याय चाहिए।

रेडिएंट के चेयरमैन मिसबाहुद्दीन ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिये सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। ये घटना किसी के साथ भी घट सकती है। विरोध जताने वालो में प्रिंसीपल डा. गांगुली, डा. जहांगीर आलम, सुपर्णा गांगुली, डा. इकबाल, डा. परवेज, अब्दुल्ला, अल्काफ आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top