भागलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदस्याें ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को मोहर्रम शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न करने पर अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी चेहल्लुम एवं सिया आलम त्यौहार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर लिखित रूप में आवेदन भी दिया गया। जगह पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, एम्बुलेंस, डॉक्टर की टीम, सड़क की मरम्मती एवं लाइटिंग के लिए मांग की गई। पूर्व की भांति सभी स्थानों पर लाइट लगाने की एवं शाहजांगी तालाब के चारों ओर बेरीकेडिंग और गोताखोर की भी मांग की गई।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉक्टर फारूक अली, मीडिया प्रभारी मो तकी अहमद जावेद, सह संयोजक महबूब आलम एवं प्रोफेसर एजाज अली रोज के अलावा अनेक सदस्य भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी