CRIME

सिंचाई विभाग कर्मी ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर लगाया बंधक बनाकर पीटने का आरोप

सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर लगाया बंधक बनाकर पीटने का आरोप

मुरादाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने गुरुवार को पुलिस उमहानिरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में थाना पकबाड़ा क्षेत्र निवासी कुछ व्यक्तियों पर अगवा करके थाना मैनाठेर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस में बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। अमरोहा निवासी एक युवती के गायब होने का शक कर्मचारी के बेटे पर है। पीड़ित ने डीआईजी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के नानकार गांव निवासी व सिंचाई विभाग मुरादाबाद में ऑपरेटर मोहम्मद शरीफ ने डीआईजी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि 15 अगस्त की शाम सात बजे उनका बेटा गुलाम वारिस घर से निकला था। इसके बाद से वह लापता है। उसी दिन उसके घर पाकबड़ा निवासी कुछ लोग पहुंचे और उसे कार से अगवा कर मैनाठेर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस में ले गए। अगवा करने वालों में से एक व्यक्ति ने कहा कि उसका बेटा वारिस उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। कर्मचारी का कहना है कि पूरी रात बंधक बनाकर रखने के बाद आराेपिताें ने उसके साथ मारपीट भी की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top