नवादा , 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के पकरीबरावां थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार ने धनी बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला युवक सिद्धनाथ चौहान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पकरीबरावां थाने के मधुरापुर गांव में बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है। जिसके बाद में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे ।देखा कि एक घर के पास युवकों के भीड़ लगी हुई है। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे ।उसमें से एक युवक को पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम सिद्धनाथ चौहान बताया ।उसने पुलिस के सामने यह भी स्वीकार किया कि लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की मैं कमाई करता हूं।
पुलिस सुसंगत धाराओं की तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दी ।थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि किसी को भी कानून से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है। गैर कानूनी कार्य करने वालों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। गिरफ्तार युवक के पास से ठगी में प्रयुक्त एटीएम कार्ड आधार कार्ड के साथ पांच मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी