मुंबई, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने रिक्शा चोरी और सेंधमारी के मामले में 10 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर,8 अपराधों की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है।गिरफ्तार 4 आरोपियों पर गंभीर अपराध दर्ज है।यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 2) पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व अतिरिक्त कार्यभार संभाले डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी नवनाथ घोगरे के मार्गदर्शन में नायगाव थाने के सीनियर पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) सागर टिलकर के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा की टीम ने की है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि,नायगांव पुलिस स्टेशन में दो चोरी की घटना का केस दर्ज किया गया था।जिसमे एक कंपनी का लॉकर तोड़कर,अज्ञात चोर ने कंपनी से नकदी व अन्य सामग्री सहित कुल मिलाकर,90,000 रुपये की चोरी हुई थी।इसी क्रम में वाकीपाडा,बापाणे क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर चोर,घर से नकदी व अन्य सामग्री चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।दोनो घटनाएं नायगांव थाने में दर्ज किया गया था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि,तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उपरोक्त अपराध एवं नायगांव थाना क्षेत्र में घर में चोरी,वाहन एम चोरी के अन्य पंजीकृत मामलों में चल रहे समानांतर अपराध की जांच के परिणामस्वरूप प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपराधों की जांच करके (1).आर्यन ऊर्फे रामनयन राणाप्रताप निषाद,(2).महेन्द्रकुमार धनाराम मेघवाल,(3).राहुल सुबमण्यम शेट्टी,(4).कमलेश ऊर्फ मुन्ना हरीलाल यादव,(5).मोहम्मद सुफियान फिरोज अहमद,(6). गणेश मोरख माकोने,(7).उध्दव संतोष भोकनल को गिरफ्तार कर लिया। इनसे जप्त किए गए सामान की कुल कीमत 1,85,000 रूपये है। पुलिस ने कहा कि, पड़ताल करने पर पता चला कि,आरोपी महेंद्रकुमार धनाराम मेघवाल 5 गंभीर अपराध (डोंगरी,वापी,दहिसर,बोरीवली व एम.एच.बी पुलिस स्टेशन) दर्ज है,आरोपी राहुल सुवमण्यम शेट्टी के ऊपर 2 (दहिसर पुलिस स्टेशन) अपराध दर्ज है और आरोपी आर्यन ऊर्फे रामनयन राणाप्रताप निषाद के ऊपर एक अपराध (नायगांव थाना ) में दर्ज है। इसके अलावा उपरोक्त टीम ने सेंधमारी चोरी के मामले में आरोपी (1).सुशांत दिनेश खेडेकर,(2).भावेश लंजी और (3).संदीप रामप्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।चोरी गया रिक्शा,अन्य सामान जब्त कुल कीमत 1,79,500 रूपये का माल जप्त किया गया है।हालांकि,इससे पहले सुशांत दिनेश खेडेकर के खिलाफ मुंबई सिटी पुलिस कमिश्नरेट में 6 मामले दर्ज किए गए थे।
(Udaipur Kiran) / योगेन्द्र सिंह यादव