CRIME

शादी काे झांसा देकर युवती से दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार

शादी काे झांसा देकर युवती से दुष्कर्म मामले एक गिरफ्तार

लखनऊ, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी काे झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज जनपद गोशपुर बरौत निवासी सूर्यदेव को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक युवती ने 31 जुलाई को तहरीर दी थी कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब जब वो शादी के लिए दबाव डाल रही है तो आरोपी उससे गाली-गालौज और मारपीट कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / राजेश

Most Popular

To Top