Jharkhand

दुमका में क्रशर प्लांट लूटकांड का खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार

प्रेसवार्ता करते एसपी व गिरफ्तार अपराधी

दुमका, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेसर्स शिव शंकर इंटरप्राइजेज क्रशर प्लांट में लूटपाट की घटना का उद्भेदन करते हुए दुमका पुलिस देशी कट्टा एवं लूटा मोबाईल समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त तीन बाईक, मजदूरों के पास से लूटा गया चार मोबाईल एवं 27,550 रुपये नकदी बरामद किया है।

मामले का उद्भेदन रविवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी पितांतबर सिंह खेरवार ने किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गिरीडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के पत्थलजोर गांव निवासी करम लाल मुर्मू एवं सोनाराम हेम्ब्रम, बेंगाबांद गांव निवासी भुवनेश्वर हांसदा, डुमरी थाना क्षेत्र के कोलोचुंआ गांव निवासी मिकेश कुमार सोरेन एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलबेड़ा गांव निवासी फूलचंद हांसदा शामिल हैं।

बीते दो अगस्त को करीब चार बजे शाम को 10 से 11 अपराधियों द्वारा जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद गांव स्थित मेसर्स शिव शंकर इंटरप्राईजेज क्रशर प्लांट में लूट की घटना को अंजाम दिया था। नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर क्रशर प्लांट में मजदूरों से मारपीट करते हुए एक लाख 24 हजार रुपये एवं मजदूरों के मोबाईल को लूटपाट कर फरार हो गए थे। मामले को लेकए एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग छापेमारी की गई। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ के आधार पर पांच को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पड़ोसी जिलों समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

छापेमारी टीम में काठीकुंड प्रभाग के इंस्पेक्टर नंदकिशोर प्रसाद, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा, थाना प्रभारी मुफस्सिल नीतीश कुमार, थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा हरिप्रसाद साह, थाना प्रभारी, जामा अजीत कुमार, थाना प्रभारी गोपीकांदर रंजीत मंडल, थाना प्रभारी काठीकुंड त्रिपुरारी कुमार, थाना प्रभारी दिग्घी ओपी अनुज कुमार, थाना प्रभारी मसानजोर ओपी राजेश कुमार आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top