RAJASTHAN

जयपुर राइड्स ने दौड़कर एंप्यूटेशन फ्री वर्ल्ड का दिया संदेश

एम्पुटेशन फ्री वर्ल्ड के उद्देश्य से मैराथन में जयपुर राइड्स ने दौड़कर एंप्यूटेशन फ्री वर्ल्ड का दिया संदेश

जयपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । एम्पुटेशन फ्री वर्ल्ड के उद्देश्य से चार से पांच हजार जयपुर राइड्स ने मैराथन में दौड़ कर एंप्यूटेशन फ्री वर्ल्ड का संदेश दिया। मैराथन वैस्कुलर सोसाइटी की ओर से आयोजित की गई, जिसमें एपेक्स हॉस्पिटल , वंडर सीमेंट सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग रहा।

मैराथन के आयोजक अपेक्स हॉस्पिटल्स के एंडो वेस्कुअर सर्जन डॉ आदर्श काबरा, एपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप के सेल्स हेड ऋतुराज सिंह, मुख्य अतिथि कारगिल योद्धा अनुज बिंद्रा, रानी माहेश्वरी समेत अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन महल रोड स्थित एनआरआई चौराहे से शुरू हुई जो अक्षय पात्र चौराहा के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन एनआरआई सर्किल पर सम्पन्न हुई मैराथन में इसमें 4 से 5 हजार लोग शामिल होकर एंप्यूटेशन फ्री वर्ल्ड का संदेश दिया । डॉ. काबरा ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष पांच लाख से अधिक 20 से 60 साल की आयु के लोगो को अपना पैर कटवाना पड़ता है, जिसका मुख्य कारण पैरो की धमनी में ब्लॉकेज हो जाता है। इसकी मुख्य वजह डायबिटीज ,धूम्रपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गागरिन एवं कैंसर है। उन्होंने बताया कि इस हाफ मैराथन का उद्देश्य सेव लिंब सेव लाइफ की जागरूकता को फैलाना है जिससे लोग अपना जीवन यापन विकलांगता के साथ नहीं सामान्य तरह जी सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top