Bihar

13 बाल श्रमिक को करवाया गया विमुक्त

किशनगंज,04अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, रेल पुलिस के द्वारा राहत सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से विशेष अभियान रविवार काे चलाया गया,जिसमें 13 बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाया गया। सभी बाल श्रमिक अपने-अपने घर से बड़े शहर बाल मजदूरी के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। बच्चों द्वारा उपलब्ध करवाएं मोबाइल नंबर पर अभिभावकों से बात की गई। दोनों के बातों में विरोधाभास होने पर उसे संरक्षित कर लिया गया।बच्चों को अपने साथ ले जाने वाले भीड़ का और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। नियमानुसार सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

संस्था के विधिक सलाहकार पंकज झा ने बताया कि समिति के आदेश से अररिया और पश्चिम बंगाल के बच्चे को चिकित्सकिय जांच उपरांत कटिहार आवासित करने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं किशनगंज के बच्चे को उनके अभिभावक को सुपुर्द करने की कागजी प्रक्रिया की जा रही है। कार्रवाई के दौरान राहत सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के जिला समन्वयक विपिन बिहारी, विकास राय, चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक मनोज कुमान, कुंदन कुमार मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top