अलवर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । अलवर के भूरासिद्घ मंदिर वन क्षेत्र में विकसित किए जा रहे मातृ वन में रविवार को 75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम मे ‘एक पेड मां के नाम अभियान के तहत जनसहभागिता से एक साथ 8 हजार से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री यादव ने कहा कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत अलवर को हराभरा एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से मातृ वन में आज मातृ वन शिलान्यास पट्टिका का उद्घाटन कर तथा पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें जिला प्रशासन, वन विभाग व अन्य विभाग, सामाजिक संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमियों एवं बडी संख्या में आमजन ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर 8 हजार से अधिक पौधे लगाए हैं। इनमें बड, पीपल, बेडा, ढाक, बील, आंवला, बेर आदि के पौधे शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व धरती माता के प्रति अपनी कृतज्ञता जताने के उद्देश्य से एक पेड मां के नाम अभियान का शुभारम्भ किया था।
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से चलाए एक पेड मां के नाम अभियान आज जन-जन का अभियान बन गया है जिसमें सम्पूर्ण देश में पौधे लगाने की एक ललक दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सात करोड पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसको आमजन की सहभागिता से न केवल अर्जित किया जाएगा बल्कि उससे भी अधिक पौध लगाने का काम किया जाएगा।
डीएफओ राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि 75वां जिला स्तरीय सघन वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं हैबिटेट विकास के अन्तर्गत वन महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें कम्पनी बाग वृक्ष जीवन समिति, अखिल भारतीय पर्यावरण मंच, रेवती संस्थान, निर्मल इण्डस्ट्रीज, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, रोटरी क्लब अरावली विहार अलवर, परिचय कला संस्थान, अलवर जिला व्यापार महासंघ, श्री वैश्य गरिमा मंच, श्री अग्रवाल महासभा, गायत्री परिवार, कैरियर मेकर कोचिंग संस्थान, उपकार संस्थान, स्काउट गाइड/एनसीसी नेशनल कैडेट कौर, आईटीबीपी एवं एनएसएस का सहयोग रहा।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, वन महानिदेशक व विशेष सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय जितेन्द्र कुमार, अतिरिक्त वन महानिदेशक वन मंत्रालय सुशील कुमार अवस्थी, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त महानिदेशक गोविन्द सागर भारद्वाज, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) अरजीत बनर्जी, प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल व जयराम जाटव, पं. जलेसिंह, ऋषिराज शर्मा, सतीश यादव, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, संजय जसाईवाल सहित बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार