Uttar Pradesh

जनता की समस्या न सुनने वाले लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्यवाही : पर्यटन मंत्री

समस्यासमस्या सुनते मंत्री

फिरोजाबाद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित चौपाल में जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना ही हमारी प्राथमिकता है।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि शासन एवं प्रशासन का मानवीय स्वरूप तभी निखर कर आता है, जब शासन और जनता के बीच की दूरियां न हो, जनप्रतिनिधि अपने लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुने, तभी शासन लोक कल्याणकारी स्वरूप दिखाई पड़ता है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने कैंप कार्यालय सिरसागंज में लोगों के बीच उपस्थित रहकर उनकी समस्याएं सुनी नागरिकों ने भी अपने जनप्रतिनिधि से अपनी समस्याएं बताई और कुछ ने उनका समाधान भी पाया जबकि कुछ नागरिकों को पर्यटन मंत्री ने स्वयं संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले चौपाल तक नागरिकों की इन समस्याओं का समाधान आवश्यक हो जाए, कानून मामलों का निस्तारण संबंधित थानाध्यक्ष करेंगे और जहां राजस्व संबंधी मामला हो उसका निस्तारण उप जिलाधिकारी और तहसीलदार शीघ्रता से करेंगे।

पर्यटन मंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो अधिकारी लापरवाह है और जनता की शिकायतों को नहीं सुनते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा और परेशानियों को दूर करना हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी सिरसागंज, तहसीलदार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़ / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top