Uttar Pradesh

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराया,काशी में खुशी का माहौल

गोलकीपर पीआर श्रीजेश

—काशी के लाल ललित उपाध्याय ने भी जीत में बड़ी भूमिका निभाई,सोशल मीडिया में बधाई

वाराणसी,04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ दस खिलाड़ियों के दम पर ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दे दी। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर धर्म नगरी काशी में जबरदस्त उत्साह है। भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन में काशी के शानदार खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। ललित के साथ कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, और राजकुमार पाल ने गोल दागे। भारतीय टीम की जीत में गोलकीपर पीआर श्रीजेश की भूमिका ,शानदार डिफेंस की फोटो शेयर कर युवा उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। युवाओं ने लिखा कि भारत सौभाग्यशाली है कि श्रीजेश जैसा गोलकीपर भारत के पास है। जिनके रहते हम 10 खिलाड़ियों के साथ भी इसलिए जीत जाते हैं क्योंकि श्रीजेश अपना किला अभेद्य रखते हैं। धन्यवाद श्रीजेश- आपने हॉकी में भारत की कई यादगार जीत में शानदार योगदान दिया है। पूरी भारतीय टीम को स्थानीय खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं।

गौरतलब हो कि इस नॉकआउट मैच के दूसरे क्वॉर्टर में भारत के खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया। भारतीय हॉकी टीम को इस नॉकआउट मुकाबले में 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा। भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक के इतिहास को दोहराया है। वर्ष 2021 में भारतीय टीम ने टोक्यो में क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। भारत ने तब ब्रिटेन को 3-1 से हार का स्वाद चखाया था, लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top