गुप्तकाशी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से रेस्क्यू करके उनके लिए यात्रियाें के भाेजन की भी व्यवस्था की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन केदारनाथ धाम में फंसे हुए 373 यात्रियों को एनडीआरएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली के लिए रवाना कर दिया गया है। लिनचोली से इन्हें एयर लिफ्ट किया जाएगा।
सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ हैलीपैड पर अभी 570 यात्री, स्थानीय लोग और मजदूर एयर लिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए बीकेटीसी जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उधर, रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ ने 110 यात्रियों को रेस्क्यू करके चौमासी पहुंचा दियाा है। ट्रैक पर सुरक्षा बलों ने यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाया है। अब तक इस मार्ग से 534 से अधिक यात्रियों एव स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / बिपिन / सत्यवान / सुनीत निगम