फतेहपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को साहूकार के कर्ज से परेशान किराना दुकानदार ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव निवासी राकेश यादव (45) घर के पास छोटी सी किराने की दुकान खोल रखी थी। जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था। राकेश अपने भाई समरजीत के पास ही सो रहा था। इस बीच भोर पहर राकेश उठकर चला गया। सुबह जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान गांव के बाहर एक खेत में आम के पेड़ पर गमछे के सहारे राकेश का शव फंदे से झूलता मिला। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखकर मातम छा गया।
मृतक के भाई समरजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल राकेश ने एक साहूकार से 15 हजार रुपये उधार लिए थे। इस कर्ज के बदले में साहूकार ने ब्याज सहित 70 हज़ार रुपए का हिसाब बनाकर राकेश से वसूलने का दबाव बनाया था। जिसके बदले भाई ने अपनी पालतू भैंस भी साहूकार को दे दी थी। साथ ही साहूकार के कर्ज को लेकर मानसिक तनाव में रहता था।
थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर घटना होने की बात सामने नहीं आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार / Siyaram Pandey