Chhattisgarh

यात्री ट्रेनों के अनियमित परिचालन से कांग्रेसियों में आक्रोश

एसडीएम कार्यालय के सामने अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन समेत कांग्रेसी।

धमतरी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में यात्री ट्रेनों के अनियमित परिचालन से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेसियों में काफी आक्रोश है। छत्तीसगढ़ में व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तीन अगस्त को विधायक ओमकार साहू, महापौर विजय देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, पवन यादव, कुणाल यादव, पंकज चन्द्राकर, उदय गुरु, लक्की साहू आदि एसडीएम कार्यालय के पास पहुंचे। अधिकारी को प्रदेश में यात्री ट्रेनों के अनियमित परिचालन को दुरूस्त करने की मांग को लेकर रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को पिछले चार सालों से अचानक रद्द करने का सिलसिला जारी है। वर्तमान में भी 72 से अधिक ट्रेनों को राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरी लाईन जोड़ने के नाम पर रद्द कर दिया गया है। चार अगस्त से 19 अगस्त के बीच 72 यात्री ट्रेने प्रभावित रहेगी। रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे समय में जब देश का प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन है। छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार हरेली है। इस समय इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाना रेल यात्रियों को परेशान करना है। रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना था, तो इसके लिए काम के समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिए, जिससे यात्री सुविधाएं बाधित न हो। पिछले चार वर्षों से देश के रेल सुविधाएं पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों को बिना कारण बताए रद्द कर दिए जाने का आदेश जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों यात्री ट्रेनों को अनेको बार महीनों तक के लिए रद्द किया गया है।यह रेलवे की मनमानी है। त्यौहारों, छुट्टियों और शादी-ब्याह के सीजन में रेलवे बिना बताए, बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण मेंटनेंस बताया जाता है। जबकि उसी ट्रेकों पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता के मालवाहक ट्रेनों को चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ के यात्री सुविधाओं को बाधित करने का आरोप है। रेलवे प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन में लगातार कोताही बरती जा रही , इससे स्पष्ट हो रहा कि रेलवे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मांगे पूरी नहीं होने पर कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top