Chhattisgarh

राजस्व मंत्री का बदला रूप, मजदूरों के संग खेत में लगाया रोपा

खेत में घुसकर मंत्री टंकराम वर्मा रोपाई के लिए थरहा ढुलाते हुए।

धमतरी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेती-किसानी का दिन और सावन का महीना तो मंत्री जी भला कैसे पीछे रहे। जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा शनिवार को ग्राम खरतुली पहुंचे और किसान व मजदूरों के संग थरहा रोपा लगाकर किसानों से नाता जोड़ते हुए नजर आए। वहीं हरेली पर्व के एक दिन पहले यहां गेड़ी चढ़कर मंत्री टंकराम वर्मा लुत्फ उठाया। इसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए और उनकी सरलता व सहजता की सराहना भी करते रहे।

जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा तीन अगस्त को जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत खरतुली पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ता रोहित साहू के घर कुछ समय के लिए ठहरे। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा की नजर खेत पर मजदूरों द्वारा लगा रहे रोपा में गया। फिर क्या, मंत्री स्वयं रोपाई करने खेत में जाने लगा। फुलपेंट ऊपर किया और कमर पर गमछा बांधकर मजदूर व किसान के भेष में खेत में मजदूरों के बीच पहुंच गया। मजदूर जब मंत्री को खेत पर उतरते देखा, तो कुछ समय के लिए दंग रह गए। फिर क्या मजदूरों के साथ वह स्वयं थरहा (नर्सरी) उखाड़ने लगा। रोपाई के लिए दोनों हाथ पर नर्सरी ढुलाकर रोपाई किया। कुछ समय तक रोपाई किया। खेत से निकलने के बाद मंत्री चार अगस्त को हरेली पर्व मनाने के लिए बनाए गेड़ी पर चढ़कर लुत्फ उठाया, तो बच्चे व बुजुर्ग भी खुश हो गए। मंत्री टंकराम वर्मा के इस सहजता व सरलता को देखकर ग्रामीण सराहना करते रहे। पूरे दिन गांव में मंत्री के ही चर्चा रहा। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, भाजपा कार्यकर्ता चंदूलाल साहू, अर्जुन साहू, रोहित साहू समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top