Maharashtra

माँ और बच्चे के बीच के अंतर को ख़त्म करें स्तनपान पर जोर

Eliminat gap between mother and child emphasis on breast feeding

मुंबई, 03 अगस्त( हि . स.) । हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच पूरी दुनिया में विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार यह सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ठाणे जिले में मनाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंगाधर पारगे द्वारा दिया गया।

आज ठाणे जिला परिषद स्वास्थ अधिकारी डाक्टर गंगाधर परागे ने बताया कि इस वर्ष विश्व सप्ताह की थीम है माँ और बच्चे के बीच अंतर को पाटना:और स्तनपान का समर्थन करना है। इस सप्ताह के कार्यक्रम अनुसार सभी प्रो. आना केंद्र, उपकेंद्र, सिविल अस्पतालों के स्तर पर हिरकनी कक्षों को मजबूत किया जाएगा और माताओं की गोपनीयता और सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है।

इस सप्ताह के क्रम में प्रसूति विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ नर्सों, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करने, कोलोस्ट्रम खिलाने, विशेष स्तनपान कराने पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधा स्तर पर नई माताओं को स्तनपान के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे के अनुसार शिशु दुग्ध विकल्प अधिनियम (आईएमएस एक्ट) के तहत सभी कर्मचारियों को दूध फार्मूला भोजन, दूध की बोतल, मां के दूध के विकल्प और भोजन व उपकरणों का प्रचार न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top