आइजोल, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा पिछले करीब 16 महीने से मणिपुर में जारी हिंसा के मद्देनजर कूकी-जो और मैतेई समुदायों के बीच बातचीत की मध्यस्थता करेंगे। इसके लिए वे मणिपुर की राजधानी इंफाल जाएंगे।
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लालदुहोमा को मणिपुर आने का निमंत्रण दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि वह मणिपुर जाएंगे। हालांकि, उन्होंने दोनों समुदायों के बीच मध्यस्थता के सवाल पर कोई बात नहीं की।
28 जुलाई को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री लालदुहोमा की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से हुई थी। लालदुहोमा ने गृहमंत्री शाह को सलाह दी थी कि वे मणिपुर के कुकी-जो के प्रतिनिधि संगठन इंडीजीनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के प्रतिनिधियों के साथ गृहमंत्री शाह सीधे बातचीत करें।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री सिंह ने गुरुवार को मणिपुर विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि मैतेई और कूकी-जो के बीच शांति वार्ता की जमीन तैयार हो रही है। शीघ्र ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंच जाएगा। देखना यह है कि मिजोरम के मुख्यमंत्री द्वारा दोनों ही पक्षों के बीच मध्यस्थता का कोई असर होता है या नहीं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / पवन कुमार श्रीवास्तव