Jammu & Kashmir

बालटाल से श्री अमरनाथ गुफा तक प्रस्तावित रोपवे की सराहना की

बालटाल से श्री अमरनाथ गुफा तक प्रस्तावित रोपवे की सराहना की

जम्मू, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता रमन सूरी ने बालटाल से श्री अमरनाथ गुफा तक प्रस्तावित रोपवे की प्रशंसा की तथा पवित्र तीर्थस्थल तक पहुंच को बढ़ाने की इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस परियोजना से वर्तमान 10-12 घंटे की यात्रा घटकर मात्र 40 मिनट रह जाएगी जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

सूरी ने इस बात पर जोर दिया कि यह परियोजना पर्वत माला पहल का हिस्सा है जिसमें पूरे भारत में 18 रोपवे शामिल हैं। बालटाल से 14 किलोमीटर दूर श्री अमरनाथ गुफा तक 9 किलोमीटर का रोपवे तीर्थयात्रियों की पहुंच को काफी बेहतर बनाएगा। इसके अतिरिक्त सूरी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाशरी सुरंग से सनासर तक रोपवे की योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने इन परियोजनाओं को सुविधाजनक बनाने में केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की जिनसे सम्पर्क में वृद्धि, बुजुर्गों और अशक्तों को लाभ तथा केन्द्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top