Uttar Pradesh

पंचनद धाम क्षेत्र के तटवर्ती इलाकों में डटी प्रशासन, एनडीआरएफ की टीमें

फोटो
फोटो
औरैया

औरैया, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के पंचनद पर पवित्र यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र के तटवर्ती इलाकों में शासन, प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित गांवों में डटी हुई हैं। शनिवार को नदी तटवर्ती अजीतमल तहसील क्षेत्र के गांव जुहीखा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक आयाेजित हुई। जिसमें लोगों को बाढ़ से बचाव के टिप्स दिए गए।

माैके पर माैजूद रहे एडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन पूर्ण रूप से बाढ़ के लिए तैयार है। सभी चिन्हित ग्रामों की जनसंख्या तथा पशुओं की जानकारी उपलब्ध है, सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्हाेंने ने बताया कि प्रभावित ग्रामों में भी नाविक टीमें सुरक्षा संबंधित उपकरणों के साथ पूर्ण रूप से तैयार हैं, जो बाढ़ आते ही सभी टीमें अपना काम शुरू कर देगी। जिससे किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ लोगों ने निराश्रित पशुओं की सुरक्षा की बात उठाई ताे एडीएम ने उन्हें अश्वासन दिया। इसके साथ फायर ब्रिगेड से यतींद्र कुमार ने अग्निशमन के आग से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई। इस दाैरान लेखपाल, ग्राम प्रधान के साथ साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top