Haryana

सोनीपत: ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट सामान्य वर्ग में प्रथम रही डा. कीर्ति

3 Snp- 2    सोनीपत: डॉ कीर्ति का स्वागत करते ग्रामीण।

सोनीपत, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । खरखाैदा के गांव खांडा की डॉक्टर कीर्ति ने ऑल इंडिया आयुष

पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट में 99.97 प्रतिशत अंक लेकर देशभर में सामान्य वर्ग

में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सभी वर्गों में देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया।

उसकी उपलब्धि पर परिवार व गांव वासियों में खुशी का माहौल

है। डॉक्टर कीर्ति को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शनिवार को डॉ कीर्ति ने

बताया कि अब वह एम्स से काय-चिकित्सा में एमडी करके देशवासियों की सेवा करना चाहती

हैं। डॉक्टर कीर्ति के पिता जगदेव सिंह कंवाली के सरकारी स्कूल में बतौर मिडल हैड कार्यरत

हैं और चाचा सत्यदेव पाराशर शंभू दयाल शिक्षा सदन खंड के संचालक हैं। गौरतलब है कि

कीर्ति ने 12वीं तक की शिक्षा शम्भू दयाल शिक्षा सदन खांडा से पूरी की है। इसके बाद

लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेद कॉलेज बिलासपुर से बीएएमएस की डिग्री हासिल की है, जिसमें

पूरी यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। अपने संदेश में कीर्ति ने बताया

कि विद्यार्थी के लिए कुछ भी करना असंभव नहीं है यदि वह सच्ची लगन से मेहनत करेे, तो

वह अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top