सोनीपत, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि
सरकार व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से जीएसटी रेजिस्टर्ड व्यापारी को दुर्घटना
होने पर पांच लाख रुपये का व्यक्तिगत तथा किसी भी आपदा से होने वाले नुकसान की दशा
में पांच लाख रुपये तक के स्टॉक का बीमा करने की योजना शुरू कर रखी है। इसके लिए व्यापारी
द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है।
शनिवार को छोटू राम चौक पर स्थित मनु कार एस्सेसरीज के तीन
मंजिला शो रूम में सुबह बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसमे लाखों रुपये
का सामान जल कर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू किया और
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता राजीव जैन मंडल महामंत्री
राजकुमार शर्मा के साथ दुकान मालिक नवीन कुमार के प्रतिष्ठान पर पंहुचे और घटना की
जानकारी ली। नवीन ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही मैंने काफी सामान खरीदकर दुकान में
भरा था और अब सब कुछ नष्ट हो गया है जिसके कारण मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया। राजीव
जैन ने दुकानदार को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि वह प्रशासन एवं सरकार से मदद
दिलवाने का प्रयास करेंगे। भाजपा नेता ने बताया कि सरकार व्यापारी कल्याण बोर्ड के
माध्यम से जीएसटी रेजिस्टर्ड व्यापारी को दुर्घटना होने पर पांच लाख रूपये का व्यक्तिगत
तथा किसी भी आपदा से होने वाले नुकसान की दशा में व्यापारी कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन
करवाए गए व्यापारी को मुआवजा देने का प्रावधान है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA