हरिद्वार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर में सड़क किनारे खड़े मां-बेटे को बाइक सवार एक व्यक्ति ने टक्कर मार दी। इससे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां बेटे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तुगलपुर खानपुर गांव निवासी सुरता ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा जॉनी तथा पत्नी सरला बाइक से लक्सर जा रहे थे। रास्ते में गनोली गांव स्थित स्टील फैक्टरी के निकट बेटा बाइक सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने चला गया। जब वापस लौटा तो लापरवाही व तेज गति से आ रहे बाइक सवार एक व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़े मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे जॉनी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
उसे पहले हरिद्वार ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया गया है। देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में घायल का उपचार चल रहा है।
तहरीर पर पुलिस ने आरोपित गगन शर्मा निवासी शिवगढ़ थाना पथरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह