Chhattisgarh

राजस्व मंत्री ने निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

verma ji

– जिले के 3 लाख से अधिक महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को वितरित की जाएगी

बलौदाबाजार, 3 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में आयोजित जिलास्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभभ किया। उन्होंने इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं को पौधा वितरित किया। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा लगाए गए वनोत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सनम जांगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल उपस्थित थे।

वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी क्रम में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में भी कार्यक्रम शुरू किया गया है । उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त 2024 तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें वन विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के लाभार्थी 3 लाख 30 हजार महिलाओं को निःशुल्क पौधे वितरित की जाएगी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष लवन मीना बार्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष पलारी यशवर्धन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य खुशबु बंजारे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, छगन लाल मुंदडा, विजय केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top