Madhya Pradesh

आगरमालवा: राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी पीएम आवास हितग्राही को

Letter
2 President Letter AgarMalwa
PM Awas AgarMalwa

आगरमालवा, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में उत्कृष्ट मकान बनाने वाली आगरमालवा

जिले की एक हितग्राही महिला को भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आगामी स्वतंत्रता

दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये हितग्राही को डाक विभाग द्वारा आमंत्रण पत्र

भी प्राप्त हो चुका है। कल शुक्रवार को भारतीय डाक विभाग द्वारा आये आमंत्रण पत्र को

डाक विभाग उज्जैन संभाग के एसएसपी एसके ठाकरे, सुसनेर सब पोस्ट मास्ट गिरिराज पाटीदार

तथा पोस्टमैन अबरार खान ने जिले के सुसनेर वार्ड क्रमांक 12 की निवासी हितग्राही श्रीमती

मंजू जैन पति दिनेष जैन के निवास पर पहुंच कर सौंपा।

आगामी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली

में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मु द्वारा हितग्राही श्रीमती मंजू पति दिनेष जैन

का सम्मान किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीमती मंजू जैन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना

में बनाये गये सुन्दर, आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त मकान की पूर्व में विडियोग्राफी भी

की गई थी तथा राज्य व केन्द्र सरकार की टीमों ने भी निरीक्षण किया था। प्रधानमंत्री

शहरी आवास योजना की हितग्राही श्रीमती मंजू जैन ने बताया कि हमारा कच्चा मकान होने

से बहुत परेषानियों का सामना करना पड़ता था, आज हमारा परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना

में मकान पाकर बहुत ही खुष है। श्रीमती जैन ने योजना का लाभ देने के लिये प्रधानमंत्री

का आभार व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top