नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश स्थित समर फील्ड स्कूल में बम रखे होने की सूचना देने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के ही नौवीं कक्षा के छात्र को हिरासत में लिया है। मौज-मस्ती के लिए स्कूल की छुट्टी कराने के लिए छात्र ने ईमेल कर पुलिस व स्कूल प्रशासन के होश उड़ा दिए थे।
स्कूल की तलाशी लेने के बाद जब वहां कुछ नहीं मिला तो ईमेल को हॉक्स करार दे दिया गया। बाद में साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच हुई तो 15 वर्षीय छात्र का पता चला। उसे सीआर पार्क से दबोच लिया गया।
पूछताछ के दौरान छात्र ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने छात्र के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। परिजनों और काउंसलर की मौजूदगी में छात्र ने बताया है कि उसने पिछले दिनों स्कूल, अस्पतालों और दूसरे भवनों बम की झूठी सूचना की खबर को देखा था। यहीं उसे आइडिया लेकर उसने अपने स्कूल को ईमेल करने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश थाने को समर फील्ड स्कूल की ओर से कॉल कर एक सूचना दी गई थी। स्कूल प्रशासन ने बताया कि उनके ऑफिशियल ईमेल आईडी पर किसी ने ईमेल किया हुआ है। उसमें स्कूल में बम रखा होने की बात की गई है।
फौरन स्कूल को खाली कराकर पुलिस ने कई घंटे स्कूल की तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। बाद में ईमेल को झूठा करार दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने आरोपी को सीआर पार्क से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने ईमेल करने की बात स्वीकार की।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज