Uttar Pradesh

गलत ऑपरेशन के मामले में तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच

गलत ऑपरेशन के मामले में पर तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच

मुरादाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना मझोला क्षेत्र में जयंतीपुर निवासी रोदास कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह से अपनी पत्नी का गलत ऑपरेशन की बात रखी। शिकायत में पीर का बाजार स्थित अस्पताल के डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाया। इस पर शनिवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि रोदास कुमार की शिकायत के आधार पर तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है, जाे इसकी जांच करेगा।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत में रोदास ने कहा था कि उनकी पत्नी की डिलीवरी पीर का बाजार स्थित अस्पताल में ऑपरेशन से हुई थी। तीन दिन भर्ती रहने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दो दिन बाद पत्नी की तबीयत खराब हुई, टांकों में पस पड़ने की समस्या के कारण उसे फिर अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां महिला डॉक्टर ने लापरवाही की और सर्जन की गैर मौजूदगी में टांकों को दोबारा लगाने की कोशिश की। इससे स्थिति और बिगड़ गई। तमाम दवाओं के बावजूद 15 दिन में हालत नहीं सुधरी। दूसरे अस्पताल में इलाज कराने से पता चला कि पीर का बाजार स्थित अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन व उसके बाद इलाज में लापरवाही की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top