CRIME

मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,सात गिरफ्तार

आरोपित

गाजियाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रान्च ने मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कब्जे से मोबाइल टावरो से रेडियो रिसीवर यूनिट, मोबाइल टावरों की बैट्रियाँ तथा घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार व टाटा एसीई (छोटा हाथी) बरामद हुआ है। बरामद माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। यह गिरोह गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर , पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब व मध्यप्रदेश में मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करता है।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहसिन,,अनस,वसीम, सलमान, शादाब, अकरम उर्फ राज, हकीमुद्दीन निवासी मेरठ तथा शाकिब उर्फ राजा निवासी मुजफ्फरनगर हैं।

एडीसीपी सच्चिदाननद ने बताया कि आरोपी मोहसिन मलिक ने बताया कि 03 वर्ष पहले उसे रायपुर छत्तीसगढ से कबाडी की फेरी का काम शुरू किया। पर ज्यादा फायदा न होने के कारण करीब 01 वर्ष पूर्व वह वहाँ से छोडकर आ गया इसका बहनोई शाहिद आरआरयू का काम करता था। उसने इसे भी यही काम करने को कहा क्योकि इसमे फायदा बहुत ज्यादा था और उसने कई चोरों एवं कबाडियों से उसे मिलवा दिया जिसके बाद से यह काम करने लगा।

आरोपियों ने बताया पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की चोर बजारी में काफी माँग चल रही है मोबाइल टावरों पर लगे उपकरण काफी मँहगे होते है और इनको चुराना काफी आसान होता है और इसकों ट्राँन्सपोर्ट करने में कोई समझ भी नही पाता हैं कि यह क्या है। पहले हम लोग अलग-अलग आरआरयू की चोरी करते व बेचते थे, फिर हमनें मिलकर अपना एक संगठित गिरोह बना लिया । हमारे गिरोह मे मोहसिन, सरफराज, अनस, राजा उर्फ अकरम, राजा उर्फ शाकिब, शादाब, सलमान, अज्जू, अमन, दिल्लू उर्फ दिलशाद, सोनू उर्फ कृपाल, हातिम, शाहिद, नूर उर्फ नूरू, अय्यूब व हसन शामिल हैं। हमारे गिरोह के सोनू उर्फ कृपाल जो पंजाब का रहने वाला है वह टावर की कम्पनी मे टैक्नीशियन का काम करता है और आरआरयू व अन्य मोबाइल टावर उपकरण के बारे मे बताता है व चोरी मे सहयोग करता है। गिरोह के अन्य सदस्य दिन में कबाडे की फेरी करके कबाडे का काम करते है। जिस मोबाइल टावर से इनको चोरी करनी होती है उसको ये लोग दिन के समय ही कबाडे की फेरी करते हुए चिन्हित कर लेते है ।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top