मुरादाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व सदस्य व मुरादाबाद ब्रास कारखानेदार एसोसिएशन के चेयरमैन आजम अंसारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) मुरादाबाद में खोला जाए। स्वास्थ्य सेवाएं जीरो होने के कारण यहां के पांच लाख हस्तशिल्प अपनी जिंदगी असहाय तरीके से जीने पर मजबूर हैं।
आजम ने कहा कि मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल एवं रामपुर आता हैं। इस मंडल में प्रधानमंत्री जी आपने अपने प्रथम कार्यकाल में आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) को खोले जाने का ऐलान किया था। मैं मांग करता हूं कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के एम्स को पीतल नगरी मुरादाबाद में खोले। जिससे मुरादाबाद मंडल की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ दिया जा सके।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव