लोहरदगा, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शिविर शनिवार को प्रारंभ हो गया जो 10 अगस्त 2024 तक सभी पंचायत भवनों और नगर परिषद क्षेत्र के चिन्हित स्थलों में सुबह 10 बजे से 05 बजे तक संचालित होगा।
शिविर का शुभारंभ उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में एक है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
आज से प्रखण्ड के सभी पंचायतों और वार्ड क्षेत्र में शिविर प्रारंभ हो गया है जो प्रतिदिन संचालित होगा। इस राशि का उपयोग अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए करें और साथ ही ऐसी योग्य माताओं-बहनों को भी बताएं, ताकि उन्हें भी आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना