लखनऊ, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘पद्म भूषण’, ‘राष्ट्रकवि’ मैथिलीशरण गुप्त को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय चेतना के अग्रदूत, काव्य-शिरोमणि, प्रखर चिंतक, ‘पद्म भूषण’, ‘राष्ट्रकवि’ मैथिलीशरण गुप्त को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने लिखा कि मैथिलीशरण गुप्त का साहित्यिक योगदान अमूल्य है। उनकी रचनाएं दीर्घकाल तक हमें प्रेरित करती रहेंगी और हमारे साहित्यिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा बनी रहेंगी।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव