RAJASTHAN

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

हॉस्पिटल

बारां, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह लोग घायल हो गए। जिन्हें किशनगंज के अस्पताल ले जाया गया है। भंवरगढ़ कस्बे से दाे किलोमीटर पहले बारां की ओर से केलवाड़ा की तरफ जा रही एक जीप के आगे अचानक गाय आ जाने से यह हादसा हुआ। अचानक गाय आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया के पास नेशनल हाईवे 27 की है। हाईवे से जीप गुजर रही थी। इस दौरान अचानक मवेशी सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में जीप का बैलेंस बिगड़ गया। जीप पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। जीप में फंसे लोगों की चीख

सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर

निकाला गया। हादसे में जीप सवार रामपुर निवासी फूलचंद पुत्र तुलसीराम,

हरिचरण मेहता, लाखन पुत्र फागू सहरिया, एमपी के बमोरी राजू सहरीया की मौके

पर ही मौत हो गई। मृतकों में लाखन और फूलचंद रिश्तेदार थे। फूलचंद लाखन का

मामा था।

हादसे में मुरली, माखन, हेमराज, गौरा बाई, आनंद, फागू, श्रवण, पुरुषोत्तम,

बडा सहित अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को

हॉस्पिटल पहुंचाया। डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत, एसपी राजकुमार चौधरी,

कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने भी किशनगंज हॉस्पिटल पहुचंकर घायलों से

जानकारी ली। रामगढ़ क्षेत्र के किशनाईपुरा गांव से अपनी बहन को लेने यह सभी लोग गए हुए थे कि वापस लौटते समय भंवरगढ़ कस्बे से पहले यह हादसा हो गया। अचानक गाय सामने आ जाने से ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top