Madhya Pradesh

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने स्वामी सरस्वती और राष्‍ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त को किया याद

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने स्वामी सरस्वती और राष्‍ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त को किया याद

भोपाल, 3 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । आज (शनिवार) को विश्व विख्यात संत स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि एवं राष्‍ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने उन्‍हें याद करते हुए नमन किया ।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि आध्यात्मिक चिंतक व वेदांत दर्शन के विश्व विख्यात विद्वान परम श्रद्धेय स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन करता हूँ। भारतीय दर्शन के प्रचार-प्रसार के लिए आपके अविस्मरणीय प्रयासों और प्रखर विचारों से युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी। देश सदैव आपका कृतज्ञ रहेगा।

मुख्‍यमंत्री ने मैथिली शरण गुप्त का स्‍मरण करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य के अनमोल रत्न एवं अनुपम राष्ट्रवादी कवि, पद्म विभूषण श्रद्धेय मैथिली शरण गुप्त जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ । राष्ट्रवाद और संवेदनाओं से परिपूर्ण आपकी रचनाएं आने वाली पीढ़ियों को राष्‍ट्र हित में कार्य करने के लिए सदैव मार्गदर्शन करेंगी ।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत तोमर

Most Popular

To Top