Uttar Pradesh

बोल बम की गूंज से हाईवे हुआ गुलजार, आकर्षक झांकियों के साथ कांवड़ियों की भीड़

भंडारे में कावड़िया: फोटो बच्चा गुप्ता

– मोहनसराय में भंडारा, देर शाम तक कांवड़ियों की सेवा

वाराणसी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । सावन मास के तेरस पर शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का रेला उमड़ रहा है। भोर से लेकर देर शाम तक कांवर लेकर कावड़ियों का समूह बोल बम का नारा लगाते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचते रहे। कांवड़ियों का समूह आकर्षक झांकियों के साथ डीजे पर भक्ति गीतों को बजाते नाचते गाते प्रयागराज से काशी लगभग 100 किमी से अधिक की दूरी तय कर आ रहा है। कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवरिया लेन किनारे विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से स्टाल लगाए गए हैं। इसमें मोहन सराय गांव के सामने विजय यादव ने कांवरियों के लिए विशाल भंडारा लाया। इसमें सुबह से लेकर शाम तक हजारों कांवड़ियों की सेवा कर उनकों भोजन कराया गया। और उनके पैरों में पड़े छाले पर मरहम पट्टी भी किया गया। इसी तरह मोहनसराय चौराहे पर कांवड़ियों की सेवा किया गया। यहां भंडारा में ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा, विजय यादव, दारा यादव, मुन्ना लाल यादव, रामधनी यादव आदि ने भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top