Uttrakhand

मुस्लिमों ने काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज, जताई नाराजगी

मुस्लिमों ने काली पट्टी बांध पढ़ी नमाज, जताई नाराजगी

देहरादून, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर काजी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी साहब के आह्वान पर मस्जिदों में शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर नमाज पढ़ी गई।

मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने नमाज के उपरांत कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार विशेषकर बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्षा मदरसों को निशाना बना रही हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि रेड लाइट पर अनेकों बच्चे भिक्षा मांग रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पर्याप्त अध्यापक नहीं हैं। सरकारी विद्यालयों की इमारतों की हालत जर्जर हैं। कई स्थान ऐसे हैं जहां अभी शिक्षा की स्थिति दयनीय है। बाल श्रम हो रहा है। बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। पहाड़ी इलाकों में बाल चिकित्सकों की कमी है परंतु बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा केवल मदरसों को टारगेट कर रही हैं। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा की कृत्य से नाराज मुस्लिमों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top