ग्वालियर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
ट्रेवल्स संचालक की मां की गोली मारकर भागे तीस हजार के ईनामी बदमाश को अपराध शाखा की टीम ने तड़के पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया। पैर में दो गोलियां लगने से घायल हुए बदमाश को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। महिला की हत्या के बाद से ही पुलिस बदमाश का पीछा कर रही थी। पुलिस ने बदमाश के दूसरे साथी को भी दबोच लिया है जबकि उसका तीसरा साथी फरार है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को सत्यम ट्रेवल्स संचालक जय गुप्ता की मां अनीता गुप्ता की बदमाशों ने घर के दरवाजे पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह जय के साथ चिकित्सक के यहां से लौट रही थीं। बदमाश जय से चेन लूट करने का प्रयास कर रहे थे। सनसनीखेज घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या व लूट का आरोपी एक बदमाश के शीतला माता मंदिर रोड की तरफ से शिवुपरी या भितरवार की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीमों ने शीतला माता मंदिर रोड पर सर्चिंग करना शुरु कर दिया। अपराध शाखा की टीम का रेलवे पुल के पास बदमाश से सामना हो गया। बदमाश ने पुलिस को देखते ही ललकारा और धमकी दी कि कोई पास आया तो गोली मार दूंगा। पुलिस पार्टी पर बदमाश ने गोलियां चला दीं।
पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। दोनों तरफ से सात राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने मुठभेड़ में मौके से आकाश पुत्र अरविंद जादौन 23 वर्ष निवासी सबलगढ़ मुरैना को दबोच लिया। आकाश के पैर में दो गोलियां लगने से वह घायल हो गया। पुलिस शातिर बदमाश आकाश को लेकर ट्रोमा सेंटर पहुंची जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। आकाश के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट सहित 22 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने आकाश के साथी शुभम भदौरिया को भी अभिरक्षा में लिया है। पुलिस बदमाशों से घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा