HEADLINES

सहायक अध्यापक को इंचार्ज हेडमास्टर पद का वेतन पाने का हक : हाई कोर्ट

Allaabad High Court

– बीएसए को दो माह में बकाया सहित याचियों को नियमित वेतन भुगतान का निर्देश

प्रयागराज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि सहायक अध्यापक यदि प्रधानाध्यापक पद का कार्य कर रहा हो तो उन्हें प्रधानाध्यापक पद के अनुरूप ही वेतन मिलना चाहिए।

कोर्ट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्भल को सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद के अनुरूप बकाया सहित नियमित वेतन का भुगतान दो माह में करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने गौरव यादव व 227 अन्य प्रभारी प्रधानाध्यापकों की याचिका पर दिया है।

सम्भल जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 227 सहायक अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्य कर रहे हैं। वहीं उन्हें वेतन सहायक अध्यापक का दिया जा रहा है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर प्रधानाध्यापक पद के अनुरूप वेतन भुगतान किए जाने की मांग की गई।

याची सहायक अध्यापकों का कहना था कि कोई प्रभारी के रूप में काम करता है तो वह उस पद के अनुरूप वेतन व भत्ता पाने का हकदार है। अपने पक्ष में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के फैसले का हवाला दिया। जिस पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top