Jammu & Kashmir

कठुआ पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र मढ़हीन में संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ़्तार

कठुआ, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ जिला में बढ़ते आतंकवाद गतिविधियों के मद्देनज़र सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग सतर्क हैं, क्षेत्र में अजनबी या संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने वाले लोगों को देखते ही पुलिस को तुरंत सूचित कर रहे हैं।

ताज़ा मामला शुक्रवार का है जब जिला कठुआ के सीमावर्ती इलाक़े में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता पाया गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कठुआ ज़िले की सीमावर्ती तहसील मढ़हीन के गांवों कधयाल के स्थानीय लोगों ने इलाक़े में एक व्यक्ति को घूमते देखा जो अपनी पहचान नहीं बता रहा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने कठुआ पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कठुआ पुलिस मौक़े पर पहुँची और उन्होने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

वहीं जब उसे उसकी पहचान पूछी गई तो वह अपनी पहचान बताने की स्थिति में नहीं था। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नशे में धुत्त है और कोई नशा तस्कर होने का संदेह है। फ़िलहाल व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है और जाँच की जा रही है

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top