HEADLINES

बिहार के चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से आठ की मौत, सीएम ने जताया शोक

पटना, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्य के 04 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पटना में 03, औरंगाबाद में 03, नवादा में 01 एवं सारण में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बजली से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top