Uttar Pradesh

परिवार रजिस्टर के फर्जीवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

हमीरपुर,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । परिवार रजिस्टर में हेराफेरी कर फर्जी नाम दर्ज कर नकल जारी करने के आरोप में जांच के बाद जिला विकास अधिकारी ने शुक्रवार को सुमेरपुर विकासखंड के टेढ़ा गांव के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत टेढ़ा में तैनाती के दौरान ग्राम विकास अधिकारी रामसेवक द्वारा पंचायत के परिवार रजिस्टर में कटिंग करके फर्जी ढंग से नाम दर्ज कर परिवार रजिस्टर की नकल जारी कर देने पर जांच के बाद निलंबित करके कुरारा विकासखंड में संबद्ध किया गया है।

आरोप है कि पंचायत सचिव ने जिसे परिवार रजिस्टर की नकल जारी की है। उसने फर्जी ढंग से वरासत कराकर करोड़ों रुपए की भूमि हड़प ली है। इसकी जांच कराई जा रही है। इस प्रकरण में राजस्व कर्मी भी संलिप्त बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि 2022 में पंचायत सचिव ने परिवार रजिस्टर में फर्जीवाडा करके गांव निवासी सतीश श्रीवास्तव की जमीन पर कब्जा कराने का प्रयास किया गया। जिसकी शिकायत सतीश श्रीवास्तव, मानसिंह यादव, देवीदीन प्रजापति, दीपू तिवारी, शत्रुघ्न तिवारी आदि ने जिलाधिकारी से की थी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर अब कार्यवाही का सिलसिला शुरू हुआ है। जिसके तहत ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही की गयी है। अन्य लोगों पर भी जल्द ही कार्यवाही होने से हड़कंप मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top