Chhattisgarh

निर्माणाधीन नए विधानसभा भवन हेतु बैठक एवं स्थल निरीक्षण

व‍िधानसभा के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए।
व‍िधानसभा के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए।

रायपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नया रायपुर के नवीन विधानसभा भवन एवं विधायक विश्राम गृह समेत विधान सभा के अधिकारियों/कर्मचारियों के आवास निर्माण के संबंध में विगत दिनों हुई बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में आज शुक्रवार को सचिव, छत्तीसगढ़ विधानसभा दिनेश शर्मा, सचिव, लोक निर्माण विभाग कमलप्रीत सिंह, सचिव संसदीय कार्य विभाग एस. प्रकाश, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग केके पिपरी द्वारा अटल नगर नया रायपुर स्थित निर्माणाधीन नए विधान सभा भवन परिसर में ही स्थल पर बैठक एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर इन वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सचिव लोक निर्माण विभाग ने नवीन विधान सभा भवन के सभा कक्ष, दीर्घाओं, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रीगण के कक्ष एवं विधान सभा सचिवालय की विभिन्न शाखाओं के उपयोगार्थ निर्माणाधीन कार्यालयीन भवनों का निरीक्षण किया ।इन सभी कार्यों का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्य सचिव द्वारा विगत दिनों सम्पन्न बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने, उपयुक्त फर्नीचर व विद्युत व्यवस्था सहित निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार समस्त कार्य यथाशीघ्र एवं तय समय सीमा में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर सचिव, लोक निर्माण कमलप्रीत सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि प्रयास करें कि वर्ष 2025 के फरबरी मार्च माह में आयोजित होने वाले आगामी बजट सत्र से पूर्व नए विधान सभा भवन के विंग ए और विंग बी के सभी कार्य पूर्ण हो जाएं, ताकि आगामी बजट सत्र की कुछ बैठकें नवीन विधान सभा भवन में ही सम्पन्न हो पाएं एवं विधान सभा सचिवालय के सत्र संबंधी कार्य सुचारू रूप से संपादित हो सकें।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top