चित्रकूट,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूपी के चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने का मुआयना करने शुक्रवार को डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज अजय कुमार सिंह को पहुंचना था। मुआयने को लेकर थाने में तैयारियां चल रही थी। शस्त्रों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सरकारी पिस्टल को खोलने व बंद करने का अभ्यास कर रहे थे। अचानक पिस्टल से फायर हो गई। जिससे दो उपनिरीक्षक घायल हो गये।जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से उन्हे प्रयागराज मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चित्रकूट जिले के राजापुर थाने के निरीक्षण के बाद चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डीआईजी अजय कुमार सिंह को पहाड़ी थाने का मुआयना करना था।जिसको लेकर थाने में तैयारियां चल रहीं थी। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सरकारी ननकऊ गौतम और सुरेश प्रताप सिंह पिस्टल को खोलने व बंद करने का अभ्यास कर रहे थे। अचानक पिस्टल से फायर हो गई। जिससे गोली ननकऊ गौतम के दाहिने हाथ की हथेली में लगने के साथ ही सुरेश प्रताप सिंह के पेट में बाईं तरफ छूती हुई निकली। जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। उस दौरान डीआईजी राजापुर थाने का मुआयना कर रहे थे। फायर होते ही थाना प्रभारी रीता सिंह समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और दोनो को सीएचसी पहाड़ी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनो डिजिटल एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी अजय कुमार सिंह, एसपी अरुण सिंह व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिस्टल खोलने व बंद करने के अभ्यास दौरान अचानक गोली चली है। दोनो सब इंस्पेक्टर खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए दोनो को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल / बृजनंदन यादव