RAJASTHAN

अनियमितताओं काे लेकर एबीवीपी ने किया ब्रज यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन

प्रदर्शन

भरतपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाल ही में हुए 25 लाख का गबन, संविदा भर्ती सहित कई मुद्दों को लेकर डीग जिले के कुम्हेर स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे 15 स्टूडेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारी अपने-अपने ऑफिस छोड़कर निकल गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बदसलूकी भी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दौलत शर्मा ने बताया कि महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में संविदा भर्ती में घोटाला किया गया। स्टूडेंट की फीस बढ़ाई गई। यूनिवर्सिटी में कई तरह के टेंडर दिए गए। उनमें कई अनियमितताएं हैं। हाल ही यूनिवर्सिटी में 25 लाख का गबन किया गया। उसमें यूनिवर्सिटी के कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन, उसकी जांच नहीं हुई। 25 लाख के घोटाले में यूनिवर्सिटी के कई अधिकारी भी शामिल हैं। करीब 50 स्टूडेंट यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। उससे पहले यूनिवर्सिटी कुम्हेर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात कर दिया गया। छात्रों को यूनिवर्सिटी के अंदर नहीं घुसने दिया। साथ ही प्रदर्शन करने पहुंचे स्टूडेंट से पुलिस ने धक्का मुक्की भी की। छात्रों के जैसे ही प्रदर्शन के बारे में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को पता लगा तो वह अपने ऑफिस छोड़कर चले गए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने करीब 15 स्टूडेंट को अपनी हिरासत में लिया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top