जयपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में 100 एनीकटों के निर्माण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार की घोषणा की गई है। इसके तहत नानोर-झालावाड़ में सौर आधारित फव्वारा सिंचाई प्रणाली कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद निविदा आंमत्रित कर कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है ।
विधायक सुरेश गुर्जर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने सदन को बताया कि झालावाड़ जिले के बकानी क्षेत्र में राजपुरा लघु सिंचाई परियोजना संचालित है, जिसमें 310 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राजपुरा लघु सिंचाई परियोजना के विकास के लिये गत तीन वर्षो में मनरेगा के अन्तर्गत दो कार्य करवाये गये, जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप