मुंबई,.02 अगस्त ( हि.स.) । ठाणे जिला परिषद ठाणे की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्गदर्शन में जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुरूप हर माह एक सुखद सेवानिवृत्ति योजना लागू की जा रही है। आज उन्हे सम्मानित किया गया ।. जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश फड़तरे के तत्वावधान में 19 अधिकारियों और कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल, सम्मान बैज और पेंशन आदेश से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जुलाई माह में जिला परिषद के कुल 19 अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं .।
इस अवसर पर बोलते हुए, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रशासनिक कार्यों में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भावी जीवन में अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर विस्तार अधिकारी (शिक्षा) शुभांगी पठारी ने कहा कि 40 वर्षों तक ठाणे के ग्रामीण इलाकों में काम करने के बाद आज सेवानिवृत्त होकर उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने हजारों छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए बहुमूल्य कार्य करने पर संतोष भी व्यक्त किया।इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अध्यक्ष डाॅ. समीर टोडनकर, पशुधन विकास अधिकारी (तकनीकी) कीर्ति दोईजोडे एवं जिला परिषद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में शिक्षा विभाग प्रारंभिक 16, सामान्य प्रशासन 02, स्वास्थ्य विभाग 01 जिला परिषद के कुल 19 अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। सहायक प्रशासनिक अधिकारी, विस्तार अधिकारी (शिक्षा), प्राथमिक शिक्षक, केंद्र प्रमुख, स्वास्थ्य सार्जेंट, कांस्टेबल के पद पर अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव