RAJASTHAN

जयपुर में हालात से सबक, चित्तौड़गढ़ कलक्टर ने किया शहर में संभावित जल भराव क्षेत्र का दौरा

चित्तौड़गढ़ शहर में संभावित जल भराव क्षेत्र का दौरा करते जिला कलक्टर।

चित्तौड़गढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ में जुलाई का महीना पूरा बीत जाने के बाद भी अभी तक मानसून की बरसात आशा के अनुरूप नहीं हुई है। वहीं शुक्रवार तड़के तीन बजे से रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने बरसात को लेकर आगामी दो दिनों के लिए बरसात की संभावना जताई है। जयपुर में हुई तेज बरसात के की कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी और हादसे हुवे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने सभी जिलों में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार शाम शहर का दौरा किया।

उन्होंने उन्होंने शहरी क्षेत्र में संभावित जल भराव के लिए चिह्नित स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी बीनू देवल, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव को संभावित क्षेत्रों में जल भराव को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त यादव को बड़े नालों और नालियों की साफ सफाई करवाने के साथ निचली बस्तीयों, और कच्ची बस्तियों में तेज वर्षा से जल भराव ना हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इसे लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि सीएम ने निर्देश दिए थे कि शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जल भराव होता है वहां की संस्थाओं की समीक्षा की जाए। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र का दौरा किया है। शहरी क्षेत्र में पहले कभी ऐसे क्षेत्र जहां इतिहास में ज्यादा बरसात हुई और पानी भरा हैं, वे स्थान देखें हैं। अभी यहां बरसात थोड़ी कम हुई है फिर भी यह जरूरी है कि हम सतर्क रहें। नगर परिषद को नदी और नालों के लिए कहा है। कई बिल्डिंग पर निर्माण चल रहा है तो कहीं अतिक्रमण से भी पानी भरा रहा है तो मौका देख कर समाधान के लिए कहा है।

(Udaipur Kiran) / अखिल / संदीप

Most Popular

To Top