-आरोपियों के कब्जा से 1 मोबाईल फोन व 1 सिम कार्ड बरामद
गुरुग्राम, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय साइबर क्राइम पुलिस ने गिफ्ट कार्ड देने के नाम पर साइबर ठगी करने के दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए साइबर ठगों से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी बरामद किया है।
गुरुग्राम के साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने शुक्रवार को यह जानारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली थी कि कुछ लोग गिफ्ट कार्ड भेजने के नाम पर क्यूआर कोड भेजकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जिसमें साइबर क्राइम टीम द्वारा तकनीकी सहायता से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी बरामद किया है।
साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि पकड़े गए दोनों साइबर ठगों की पहचान राहुल कुमार मिश्रा निवासी कचोर जिला सीतामढ़ी (बिहार) वर्तमान निवासी खांडसा सेक्टर-37 गुरुग्राम व मनोज निवासी गांव हथौड़ा अवराही कलां जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी खांडसा सेक्टर-37 गुरुग्राम के रुप में हुई। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे गिफ्ट कार्ड भेजने के नाम पर क्यूआर कोड भेजकर पैसे लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। ठगी के लिए प्रयोग किया गया बैंक खाता पकड़े गए आरोपी राहुल के नाम पर है, जिसका एटीएम कार्ड आरोपी मनोज के पास है। आरोपी मनोज बैंक खाता से रुपए निकालकर अपने अन्य साथी आरोपियों को दे देता था। जिसके बदले आरोपियों को कमीशन मिलता था।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA