Uttar Pradesh

ग्राम पंचायत करही और खोयला में लगी चौपाल

फोटो/ औरैया

औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण हेतु एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही। जनहित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों कों देने के लिए शुक्रवार को ग्राम पंचायत करही और ग्राम पंचायत खोयला में ग्राम चौपाल आयोजित की गईl ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत करही में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया l

चौपाल में नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी l शौचालयों के संबंध में ग्रामीणों से जानकरी ली तथा ग्राम विकास अधिकारी संगीता दोहरे से पात्र व्यक्तियों कों शौचालय देने के लिए कहा l रोजगार सेवक से मनरेगा के तहत ग्रामीणों कों रोजगार देने के लिए कहा चौपाल में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पत्नी सुरेश, पंचायत सहाइका गोल्डी पाल, समाज सेवी विनोद दोहरे, मनोज नायक व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहेl

इसी क्रम में ग्राम पंचायत खोयला के पंचायत घर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया l चौपाल में आये नोडल अधिकारी मुकेश यादव ने ग्रामीणों कों सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनों की विस्तार से जानकारी ग्रामीणों कों दी l ग्राम पंचायत अधिकारी अंशुल मिश्रा ने योजनाओं के लिए पात्र व्यतियों की लिस्ट बनाईl चौपाल में प्रधान प्रतिनिधि सौरभ माथुर, पंचायत सहायक रिया गौतम, महिला मेट रूबी, सहित ग्रामीण उस्थित रहेl

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top